केकड़ी, 10 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विश्व हिन्दू परिषद, चित्तौड़ प्रान्त की दो दिवसीय बैठक का आयोजन भीलवाड़ा में किया गया। अजयमेरू जिला मंत्री श्याम मनोहर सोनी ने बताया कि बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम, क्षेत्रीय मंत्री सुरेश, प्रान्त संगठन मंत्री धनराज, प्रान्त मंत्री कौशल गौड़, सह प्रान्त मंत्री शशिप्रकाश इन्दोरिया व सुन्दर कटारिया आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान विहिप के अवयव संगठनों के दायित्वों की घोषणा की गई। जिसमे केकड़ी के ऋषि राज चौधरी को बजरंग दल का अजयमेरू जिला सह संयोजक मनोनीत किया गया।
अन्य पदों पर भी हुआ मनोनयन इसी प्रकार अन्य दायित्वों की घोषणा भी गई। जिसमे किशनगढ़ के घनश्याम जांगिड़ को बजरंग दल का अजयमेरू जिला संयोजक, किशनगढ़ निवासी मंजू दायमा को दुर्गा वाहिनी का जिला संयोजक व मनीषा प्रजापत को सह संयोजक एवं किशनगढ़ निवासी रेखा प्रजापत को महिला इकाई मातृशक्ति का अजयमेरू जिला संयोजक मनोनीत किया गया। विहिप के अजयमेरू जिलाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने नव दायित्वधारियों को शुभकामनाएं दी। अजयमेरू की अन्य घोषणाएं 23 जुलाई 2023 को आयोजित जिला बैठक में की जाएगी।
