केकड़ी, 13 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां दण्ड का रास्ता स्थित श्रीनाथ कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में पीड़ित लालाराम बलाई ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ बुधवार को बाहर गया हुआ था। गुरुवार सुबह जब वापस लौटा तो मेनगेट व कमरों के ताले टूटे हुए थे तथा घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
पुलिस ने किया मौका मुआयना घर की स्थिति देखते ही लालाराम के पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में जाकर देखा तो वहां रखे 35 हजार रुपए एवं जरूरी कागजात गायब मिले। घटना का पता चलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया व आवश्यक जांच पड़ताल शुरु की।
सूने मकान में चोरों का पगफेरा, नकदी व कागजातों पर हाथ फेरा
