केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर मार्ग पर अजगरा के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची सरवाड़ थाना पुलिस ने युवक के शव को केकड़ी स्थित राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात को अजगरा स्कूल के सामने हुए सड़क हादसे में डोराई (केकड़ी) निवासी शंकर सांसी की मौत हो गई। एंबुलेंस की सहायता से युवक के शव को केकड़ी लाया गया। सरवाड़ थाना अधिकारी सुरेंद्र गोदारा के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा।
