केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओ.पी. यादव ने केकड़ी निवासी गोविन्द कुमार जैन को नहीं ‘सहेगा राजस्थान’ अभियान के लिए कोटा संभाग का प्रभारी नियुक्त किया है। जैन की नियुक्ति पर समर्थकों ने खुशी जाहिर करते पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है। गौरतलब है कि जैन वर्तमान में ग्राम पंचायत सदारा के सरपंच भी है।
