केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते रविवार को केकड़ी शहर समेत अनेक गांवों में चार घण्टे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता धनराज मीणा ने बताया कि रविवार को 33 केवी फीडर नं. 3 व 4 पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। जिसके कारण 33/11 केवी सब स्टेशन भट्टा कॉलोनी केकड़ी, एकलसिंहा, जूनियां, बघेरा, पारा व कालेड़ा कृष्णगोपाल से जुड़े सभी शहरी व ग्रामीण इलाकों में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
ये इलाके होंगे प्रभावित रखरखाव के कारण सूरजपोल गेट, लाभचन्द मार्केट, देवगांव गेट, भट्टा कॉलोनी, बघेरा रोड, गुजरवाड़ा, रामनगर, पोकी नाडी, पुराना कोटा रोड, बाइपास बघेरा रोड, माइन्स क्षेत्र एकलसिंहा, माइन्स क्षेत्र बघेरा, जूनियां, लसाड़िया, नायकी, एकलसिंहा, जाल का खेड़ा, लसाड़िया, छाबड़िया, अम्बापुरा, देवगांव, कणौंज, काबरिया, बघेरा, देवलिया खुर्द, सलारी, कुमावतों का नयागांव, मण्डा, तितरिया, नाईखेड़ा, बोगला, धून्धरी, कालेड़ा कृष्णगोपाल, कोहड़ा, पारा, फारकिया, काली तलाई का खेड़ा, शिवनगर आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित होगी।
