Thursday, May 1, 2025
Homeसमाजसमवेत स्वर में किया भक्तामर का पाठ, भजनों की बहाई रसगंगा

समवेत स्वर में किया भक्तामर का पाठ, भजनों की बहाई रसगंगा

केकड़ी, 25 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शुभकामना परिवार के तत्वावधान में बोहरा कॉलोनी स्थित नेमिनाथ मंदिर में सामूहिक भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सुनीता पाटनी ने बताया कि इस दौरान महिलाओं ने हिन्दी एवं संस्कृत भाषा में लिखे भक्तामर पाठ का समवेत स्वर में पाठ किया तथा भजनों की रसगंगा बहाई। पारसनाथ समूह द्वारा आयोजित धार्मिक तंबोला में ललिता पाटनी, राजकुमारी कासलीवाल, श्वेता जैन, ऊषा कटारिया व सुनिता विनोद पाटनी विजेता रही।

लकी ड्रॉ में विजेता रही 5 महिलाएं इसी प्रकार लकी ड्रॉ में आशा जैन भाल, मीनू जैन, ललिता पाटनी, सुनीता महेन्द्र पाटनी व ऊषा कटारिया विजेता रही। कार्यक्रम में पारसनाथ शाखा संयोजिका नयनतारा जैन, सुमन जैन, मीनाक्षी जैन, आशा जैन, टम्मू जैन, शिमला जैन, अनिता जैन, स्वीटी जैन, ऊषा जैन, रितू जैन, शिमला ठेग्या, संगीता जैन, चन्द्रकांता जैन आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES