Thursday, March 13, 2025
Homeचिकित्साविश्व हेपिटाइटिस दिवस: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जांचा 90 का...

विश्व हेपिटाइटिस दिवस: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जांचा 90 का स्वास्थ्य

केकड़ी, 28 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी की ओर से शुक्रवार को विश्व हेपिटाइटिस दिवस के उपलक्ष में न्यायालय परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कार्यकारी प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार मीणा, कैंप प्रभारी डॉ. अंशुल, सह आचार्य डॉ. दान सिंह मीणा, सहायक आचार्य डॉ. अर्चना दुबे, डॉ. कंचन अटोलिया, डॉ डेजी भारद्वाज, डॉ. ईतिका खत्री आदि ने न्यायालय में कार्यरत कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आवश्यक परामर्श प्रदान किया। शिविर में कॉलेज के नरेन्द्र नामा, शंकर बैरवा, नौरत बैरवा आदि ने सहयोग किया।
की सेवाएं प्रदान की गई।

RELATED ARTICLES