केकड़ी, 03 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय केकड़ी एवं राजकीय कृषि महाविद्यालय केकड़ी में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अंगदान जीवनदान महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य चेतन लाल रेगर ने छात्र छात्राओं को अंगदान करने की शपथ दिलवाई। डॉ. अनीता रायसिंघानी ने देशहित एवं समाज हित में मृत्यु उपरांत अंगदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मृत्यु उपरांत हमारी देह किसी को जीवन दे, यह सबसे बड़ा परोपकार होता है। इस मौके पर प्रो. राजेश नरूका, डॉ. शिखा माथुर, देवीलाल जोशी, के.सी. रांटा, एल.आर. लोधा, गणपत लाल, योगेंद्र, राज आदि उपस्थित रहे। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ज्योति मीणा ने किया। आभार डॉ. नीता चौहान ने जताया।
