Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजसड़क हादसे में पालिका अध्यक्ष घायल, बाइक सवार को बचाने के चक्कर...

सड़क हादसे में पालिका अध्यक्ष घायल, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पोल से टकराई कार

केकड़ी, 06 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर मार्ग पर सड़क हादसे में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू घायल हो गए। हादसे के बाद साहू का राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू रविवार सुबह पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा से मिलने अजमेर रोड स्थित फार्म हाउस पर जा रहे थे। तहसील के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पालिका अध्यक्ष की कार हाई मास्ट लाइट के पोल से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
केकड़ी: हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।

बड़ा हादसा टला हादसे में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू चोटिल हो गए। गनीमत यह रही कि पोल से टकराने के बाद कार के एयर बैग खुल गए। जिससे पालिका अध्यक्ष को ज्यादा चोटें नहीं आई। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल में समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं हादसे के बाद छोटे तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण समारोह स्थगित कर दिया गया।

RELATED ARTICLES