केकड़ी, 06 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला केकड़ी का स्थापना दिवस समारोह सोमवार को हजारों लोगों की साक्षी में आयोजित किया जाएगा। समारोह में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा बतौर अतिथि शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने पटेल मैदान में आयोजित समारोह की तैयारियां पूरी कर ली है। आयोजन को भव्य बनाने के लिए पटेल मैदान में 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला जर्मन हैंगर तकनीक का भव्य डोम लगाया गया है।
तैयारियों को दिया अंतिम रूप युवा कांग्रेस नेता धनेश जैन ने बताया कि लाइव प्रोग्राम के लिए डोम में पांच एलईडी लगाई गई है तथा गर्मी को देखते हुए 60 जम्बो कूलर लगाए गए है। रविवार को राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेंद्र भट्ट, सेवादल जिलाध्यक्ष रमाकांत दाधीच, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन केदार शर्मा, जेईएन दीनदयाल सैनी, जेईएन हंसा रामावत, निरंजन तोषनीवाल आदि ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। समारोह में केकड़ी जिले के केकड़ी, सरवाड़, सावर, भिनाय व टोडारायसिंह उपखण्ड के आमजन, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
यह रहेगा कार्यक्रम उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि मिनट—टू—मिनट कार्यक्रम के अनुसार सोमवार सुबह 11 बजे से हवन व पूजा, 12.10 बजे जिला कलक्टर खजान सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन व अधिसूचना का पठन, 12.15 बजे वीसी के जरिए राजस्व मंत्री रामलाल जाट का उद्बोधन, 12.25 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बटन दबाकर नवगठित जिलों की शिलापट्टिकाओं का अनावरण, 12.30 बजे वीसी के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उद्बोधन, 12.50 बजे सर्व धर्मगुरुओं का स्वागत, 1.00 बजे सर्व धर्मगुरुओं द्वारा आशीर्वचन, 1.10 बजे पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा का उद्बोधन, 1.25 बजे खान मंत्री प्रमोद जैन भाया का उद्बोधन एवं 1.40 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा धन्यवाद भाषण दिया जाएगा।
जिला स्थापना दिवस समारोह का होगा भव्य आयोजन, हजारों लोग बनेंगे साक्षी, प्रशासनिक तैयारियां पूरी
