केकड़ी, 12 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत शनिवार को बदमाशों के कई ठिकानों पर दबिश दी तथा अलग—अलग मामलों में कुल 2 जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में आदतन अपराधियों की गिरफ्तारी एवं धरपकड़ के लिए चलाए गए ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत विशेष टीम का गठन कर संदिग्ध व्यक्तियों को चेक कर उनसे पूछताछ की गई। उनके वर्तमान क्रियाकलापों की जानकारी एकत्रित कर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई।
पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी इस दौरान आर्म्स एक्ट में चालानशुदा आरोपी सत्यनारायण भाम्बी पुत्र जगदीश भाम्बी निवासी धून्धरी एवं हिस्ट्रीशीटर राजेन्द्र जाट पुत्र बालूराम जाट निवासी उगानखेड़ा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के लिए गठित विशेष टीम में सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, हैड कान्स्टेबल लादूलाल व सम्पतराज मीणा एवं कांस्टेबल लालाराम, हितेश, सुरेन्द्र व रामेश्वर शामिल है।
