Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजधरणीधर जन्मोत्सव पर बाइक रैली, शोभायात्रा समेत होंगे विविध आयोजन, बैठक में...

धरणीधर जन्मोत्सव पर बाइक रैली, शोभायात्रा समेत होंगे विविध आयोजन, बैठक में की तैयारियों पर चर्चा

केकड़ी, 13 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): धाकड़ समाज के आराध्य भगवान श्री धरणीधर की जयंती को भव्य बनाने को लेकर रविवार को धाकड़ किसान छात्रावास केकड़ी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 5 सितंबर को ढूंढाड क्षेत्र 60 गांव के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे भगवान धरणीधर के जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य व विशाल बनाने को लेकर चर्चा की गई।

सुबह निकलेगी शोभायात्रा बैठक में तय किया गया कि 5 सितंबर को सभी गांवों से समाजबन्धु मोटर साइकिल लेकर सुबह 10 बजे तक धाकड़ छात्रावास पर एकत्रित होंगे। यहां से 11 बजे डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस छात्रावास पर आकर समाप्त होगी। बैठक से पहले समाज के शिष्टमण्डल ने पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा से मिलकर राजस्थान में श्री धरणीधर कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग की।

RELATED ARTICLES