गुलाबपुरा, 23 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुलाबपुरा—बिजयनगर को जिला बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया गया है। धरने को संबोधित करते हुए गुर्जर ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा व अजमेर जिले के बिजयनगर समेत अन्य इलाकों को मिलाकर गुलाबपुरा—बिजयनगर को जिला बनाया जाना चाहिए। जब तक सरकार इसकी घोषणा नहीं करती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
निभानी होगी महत्वपूर्ण भूमिका इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े, वे हर संघर्ष के लिए तैयार है। इस कार्य में हर व्यक्ति को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में धरने में विभिन्न सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों एवं ग्राम पंचायतों को भी शामिल किया जाएगा। आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार को अभिभाषक संघ के अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सांवरनाथ योगी, एडवोकेट घनश्याम सिंह राठौड़, सूरजकरण साहू, गिरधर सिंह व अन्य नागरिक धरने पर बैठे।
