Friday, March 14, 2025
Homeशिक्षाराखी मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह से लिया भाग, बनाई मनभावन...

राखी मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह से लिया भाग, बनाई मनभावन राखियां

केकड़ी, 26 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एम.एल.डी. इन्टरनेशनल एकेडमी (सीबीएसई) विद्यालय में शनिवार को राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को चार श्रेणी में बांटा गया। जिसमे प्रथम वर्ग में यू.के.जी, प्रेप व प्रथम कक्षा को रखा गया। द्वितीय श्रेणी में कक्षा द्वितीय व तृतीय कक्षा को, तृतीय श्रेणी में चतुर्थ व पांचवी कक्षा व चतुर्थ श्रेणी में कक्षा छ:, सात व आठ को रखा गया। इस प्रतियोगिता की थीम (बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट) रखी गई। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार राखियां बनाकर प्रदर्शित की। प्रधानाध्यापिका प्रतिभा दुबे ने रक्षाबंधन के महत्व से अवगत कराया। संचालन प्रियंका जांगिड़ व प्रिया जांगिड़ ने किया।

RELATED ARTICLES