केकड़ी, 31 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस ने पेट्रोल पम्प कर्मचारी के साथ मारपीट के एक माह पुराने मामले में चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण के तथ्यों के अनुसार मेवदाकलां निवासी राकेश मीणा ने गत 29 जुलाई 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह छोटूराम गुजराल के देवलियाखुर्द स्थित पेट्रोल पम्प पर कार्य करता है। दोपहर के समय वह मेवदाकलां निवासी आकाश गुर्जर, रतलाई टोडारायसिंह निवासी शोभाराम गुर्जर व देवलियाखुर्द निवासी शंकरलाल माली के साथ कावड़ यात्रियों के लिए भोजन व्यवस्था करने रेल्या कॉलोनी गया हुआ था। इस दौरान एक खुली जीप व एक मोटरसाइकिल पर आए बघेरा निवासी कपिल जाट, दिनेश जाट, शिशुराज जाट व गणेश सांडीवाल एवं 5—6 अन्य ने उनके साथ लोहे के सरिए व लकड़ी आदि से मारपीट की।
हवा में लहराए हथियार मारपीट की घटना में राकेश व आकाश के गंभीर चोटें आई। इस दौरान आरोपियों ने हवा में हथियार लहराए तथा जान से मारने की एलानियां धमकी दी। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने बमुश्किल बीच—बचाव कर उन्हें छुड़वाया। केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने भादसं. एवं एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पुलिस उप अधीक्षक को सौंप दी। अनुसंधान के बाद पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत ने चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को अजमेर स्थित न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पेट्रोल पम्प कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
