Thursday, March 13, 2025
Homeशिक्षाशिक्षक बच्चों के श्रेष्ठ भविष्य का आधार, शिक्षक करता बच्चों की कल्पनाओं...

शिक्षक बच्चों के श्रेष्ठ भविष्य का आधार, शिक्षक करता बच्चों की कल्पनाओं को साकार

केकड़ी, 05 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पुरानी कोटा रोड स्थित इम्मानुएल मिशन विद्यालय में मंगलवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक बिचित्र सुना ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही दीपक बनकर अज्ञाानता रूपी अंधकार को मिटाता है। शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर कार्य करना चाहिए। विलुप्त होती संस्कृति को शिक्षकों के सहयोग से ही बचाया जा सकता है। शिक्षक का दर्जा भगवान से भी बड़ा होता है। आज के दिन गुरूओं को सम्मानित कर हम अपने आप को धन्य मानते है। यह दिवस हमें अपने कर्तव्य का बोध कराता है। इस दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय के शिक्षकों को उपहार आदि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एस बेंसन ने भी विचार व्यक्त किए। बच्चों ने सामूहिक नृत्य, लघु नाटिका आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। संचालन सुमन चौधरी व मिनल खान ने किया।

RELATED ARTICLES