Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजनाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का मामला, पुलिस...

नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 06 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि भिनाय निवासी परिवादी ने 02 सितम्बर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री अपने चाचा के घर से अपने घर के लिए रवाना हुई, लेकिन काफी समय बाद भी घर नहीं पहुंची। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की लेकिन बालिका कहीं नहीं मिली। तलाशी के दौरान पता चला कि कुरथल थाना भिनाय निवासी किशन लाल नट उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
केकड़ी: भिनाय थाना पुलिस की गिरफ्त में नाबालिग बालिका के अपहरण का आरोपी।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई पुलिस ने भादसं. की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। मामले की गंभीरता को देखते हुए अजमेर आईजी लता मनोज कुमार व केकड़ी पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर नाबालिग बालिका व आरोपी को दस्तयाब करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने कॉल डिटेल के आधार पर जांच करते हुए नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर लिया।

पॉक्सो एक्ट में हुई गिरफ्तारी जांच के बाद प्रकरण में पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई तथा पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवा कर बाल कल्याण समिति न्याय पीठ अजमेर के समक्ष पेश किया गया। इसी के साथ पुलिस ने आरोपी किशन लाल नट (21) निवासी कुरथल थाना भिनाय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने में भिनाय थानाधिकारी नाहर सिंह, एएसआई ओमप्रकाश एवं कान्स्टेबल सुरेश व सराना थाना पुलिस की महिला कांस्टेबल सुनिता ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES