Saturday, August 16, 2025
Homeशासन प्रशासनबीस पशुपालकों को मिली मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की पॉलिसी, मुख्यमंत्री ने...

बीस पशुपालकों को मिली मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की पॉलिसी, मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से किया सीधा संवाद

केकड़ी, 06 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारम्भ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद सभा भवन में किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर खजान सिंह ने 20 पशुपालकों को मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की पॉलिसी प्रदान की। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक वेदरतन उपाध्याय, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौहान समेत जिले भर से आए पशुपालक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES