केकड़ी 07 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को नगर में विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में भजन-कीर्तन हुए तथा भगवान कृष्ण के जीवन प्रसंग से सम्बन्धित जीवन्त झांकियां झांकियां सजाई गई। अजमेरी गेट स्थित सिटी डिस्पेंसरी के चौक में खाटू श्याम का आकर्षक दरबार सजाया गया।
केकड़ी: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विद्युत चलित झालरों से जगमग करता खटीक समाज का मंदिर।
बिजली की रोशनी में जगमगा उठे मंदिर शाम होते ही मंदिर परिसर विद्युत झालरों से की गई आकर्षक साज-सज्जा से जगमगा उठे। लोगों ने मन्दिरों में जाकर झांकियों के दर्शन किए। इस दौरान देवगांव गेट से लेकर अजमेरी गेट तीन बत्ती चौराहे तक महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी मन्दिरों के आस-पास पुलिस बल तैनात किया गया।