केकड़ी, 08 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने ट्रक के टायर व डीजल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी ने गत 2 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि ट्रक पर चालक—परिचालक का कार्य करने वाले राकेश रेगर व सांवरलाल रेगर ने अपने साथी दीक रेगर के साथ मिलकर उसके ट्रक के दो नए टायर खोलकर उसकी जगह कंडम टायर लगा दिए तथा डीजल टेंक से डीजल निकाल कर बेच दिया। उपरोक्त आरोपियों ने ट्रक में रखे एटीएम कार्ड से दो बार में 5—5 हजार रुपए भी निकाल लिए तथा ट्रक को शाहपुरा के पास छोड़कर भाग गए। दोनों से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। पुलिस ने पीड़ित ट्रक मालिक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।
आरोपियों से बरामद टायर व डीजल की जरिकेन।
विशेष टीम का किया गठन घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज लता मनोज कुमार व जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरु की गई। टीम ने विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्द्रा कॉलोनी सावर निवासी राकेश रेगर व सांवरलाल रेगर को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ट्रक के टायर, दो जरिकेन में भरा डीजल व 5 हजार रुपए जब्त कर लिए। बदमाशों को पकड़ने में सावर थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल बंशीलाल, कांस्टेबल महेन्द्र व प्रमोद ने सराहनीय भूमिका निभाई है।