Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजजलझूलनी एकादशी की तैयारी पर की चर्चा, बैठक में लिए अनेक निर्णय

जलझूलनी एकादशी की तैयारी पर की चर्चा, बैठक में लिए अनेक निर्णय

केकड़ी, 15 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रैगर समाज की बैठक यहां सावर रोड स्थित रैगरान छात्रावास परिसर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जलझूलनी एकादशी पर्व एवं विभिन्न धार्मिक आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। विधायक डॉ रघु शर्मा की अनुशंसा पर कादेड़ा रोड स्थित समाज के संस्थान भवन में विधायक कोष से खुला तिबारा निर्माण के लिए 10 लाख की स्वीकृति पर बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने विधायक रघु शर्मा का आभार जताया। बैठक में समाज के अध्यक्ष पारसमल कांसोटिया, महावीर कांसोटिया, रतन लाल रेगर, बाबूलाल उच्चैनिया, प्रवीण कांसोटिया आदि ने सामाजिक एकता एवं समाज सुधार पर विचार व्यक्त किए।

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा बैठक में कादेड़ा रोड स्थित समाज के संस्था भवन के चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति पर भी चर्चा की एवं अन्य कई सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पूर्व पार्षद मोहनलाल रेगर, महावीर कांसोटिया, चेतन दास रेगर, प्रवीण रेगर, लोकेश कांसोटिया, रणजीत आरेटिया, बेनाथ रेगर, हेमराज कांसोटिया, छोटू लाल राठाडिया, कालूराम कांसोटिया, दयाल हिनोनिया, राधेश्याम कांसोटिया देवी लाल रेगर, दुर्गा लाल रेगर आदि सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES