केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर खजान सिंह ने मंगलवार को नगर परिषद परिसर में नवनिर्मित अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने गणपति की पूजा अर्चना की तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ एवं कलेक्ट्रेट के समस्त कार्मिकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर जिला कलक्टर खजान सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ समेत कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
