Friday, March 14, 2025
Homeचिकित्सारघु शर्मा ने 62 करोड़ की लागत से बने नर्सिंग संस्थान के...

रघु शर्मा ने 62 करोड़ की लागत से बने नर्सिंग संस्थान के नवीन भवनों का किया लोकार्पण, बोले— केकड़ी में मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेश्यलिटी सेवाएं शुरु करवाना अगला लक्ष्य

केकड़ी, 20 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि केकड़ी तेज गति से चिकित्सा हब की ओर अग्रसर हो रहा है। अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन की ओपीडी दो हजार की संख्या को पार कर रही है। केकड़ी में आयुर्वेद महाविद्यालय, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी समेत अनेक गांवों में सीएचसी व पीएचसी खोली गई है। वे अगले चरण में मेडिकल कॉलेज एवं सुपर स्पेश्यलिटी सेवाएं शुरु करवाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे है।
केकड़ी: राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान के नवीन भवनों के लोकार्पण समारोह में डॉ. रघु शर्मा का 31 किलो की माला पहनाकर स्वागत करते कांग्रेस कार्यकर्ता।

सपना हुआ साकार शर्मा बुधवार को नायकी के समीप न्यू जयपुर—अजमेर बाईपास पर 62 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान के नवीन भवनों का लोकार्पण करते हुए बोल रहे थे। शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती कार्यकाल में चिकित्सा सेवाओं को दुरुस्त करने का जो सपना संजोया था, वह सपना इस कार्यकाल के शुरुआत में ही आकार लेने लगा। केकड़ी के सौभाग्य से वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव जीतते ही उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा मिला और देखते ही देखते केकड़ी ने चिकित्सा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करना शुरु कर दिया।
केकड़ी: राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान के नवीन भवनों के लोकार्पण समारोह में मंचासीन डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य।

प्रदेश का एकमात्र नर्सिंग संस्थान शर्मा ने कहा कि केकड़ी में चल रहा नर्सिंग संस्थान प्रदेश का एकमात्र संस्थान है, जहां तीन कोर्स एएनएम, जीएनएम व बीएससी नर्सिंग एक साथ चल रहे है। शैक्षणिक भवन की तीन बिल्डिंग तैयार की गई है। इसी के साथ छात्र व छात्राओं के लिए कुल 3 अलग—अलग हॉस्टल बनाए गए है। यह सारा कार्य केवल डेढ़ साल के रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ है। सभी भवन अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किए गए है। यहां बच्चों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। जल्दी ही यहां शैक्षणिक कार्य भी आरम्भहो जाएगा।

चिकित्सा क्षेत्र में स्थापित हुए नए आयाम समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर खजान सिंह ने की। समारोह को संबोधित करते हुए युवा नेता एवं पीसीसी सदस्य सागर शर्मा ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में केकड़ी ने कई नए आयाम स्थापित किए है। केकड़ी के जिला बनने के बाद इसमें और अधिक विस्तार होने वाला है। विकास की यह रफ्तार फिलहाल थमने वाली नहीं है। समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं आरएनसी के नोडल ऑफिसर एवं रजिस्ट्रार डॉ. शशिकांत शर्मा ने मॉडल नर्सिंग कॉलेज को केकड़ी शहर के लिए बड़ी सौगात बताते हुए आश्वस्त किया कि यह संस्थान हमेशा मॉडल संस्थान के रूप में ही कार्य करेगा।
केकड़ी: राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान के नवीन भवनों के लोकार्पण समारोह में मौजूद संस्थान में अध्ययनरत छात्राएं।

पहनाई 31 किलो की माला शुरुआत में नर्सिंग संस्थान के प्रधानाचार्य एवं राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का 31 किलो की माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, नगर अध्यक्ष हेमन्त जैन, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, केकड़ी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्रजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.आर. बालोटिया आदि मंचासीन रहे।
केकड़ी: राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान के नवीन भवनों के लोकार्पण समारोह में मौजूद सम्मानित अतिथिगण।

ये रहे मौजूद इस मौके पर राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती, युवा नेता धनेश जैन, दिनेश मेवाड़ा, सांवरलाल गुर्जर, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश तेली, पार्षद रमाकांत दाधीच, रतन पंवार, तहसीलदार बंटी राजपूत, आरसीएचओ डॉ. दुर्गेश रॉय, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सीमा नरवरिया, बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा, नायकी सरपंच लाभचन्द बलाई समेत अनेक जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता, व्यापारीगण, विभागीय अधिकारी एवं सम्मानित अतिथि मौजूद रहे।
केकड़ी: राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान के नवीन भवनों के लोकार्पण समारोह में स्वागत गीत प्रस्तुत करती बालिका।
केसरिया बालम आओ नी, पधारो म्हारे देश समारोह के दौरान नर्सिंग संस्थान की छात्राओं ने अभिनन्दन गीत एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान सूंपा निवासी सुरभि ने सुमधुर स्वर में केसरिया बालम आओ नी, पधारो म्हारे देश… गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर संस्थान में अध्ययनरत समस्त नर्सिंग स्टूडेंट, चिकित्सा अधिकारी, फेकल्टी एवं स्टॉफ के सदस्य मौजूद रहे। समारोह का संचालन नर्सिंग ऑफिसर कन्हैयालाल टेलर व अनुष्का सिंह ने किया।
केकड़ी: बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट अनुष्का सिंह को सम्मानित करते अतिथि।

टॉपर्स को नवाजा समारोह के दौरान पूर्व मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा एवं पीसीसी सदस्य सागर शर्मा ने टॉपर स्टूडेंट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गर्ग पेपर इण्डस्ट्रीज के दिनेश गर्ग ने टॉपर्स को सम्मानित करने की घोषणा की थी। समारोह के दौरान अतिथियों ने बीएससी नर्सिंग में अध्ययनरत निरमा भाकर, गणेश गुप्ता, अनुष्का सिंह व मीरा सैनी एवं जीएनएम में अध्ययनरत गायत्री जाजपुरा, आशा सैन व खुशी प्रजापत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES