Tuesday, January 20, 2026
Homeचिकित्सापुत्र के जन्मदिन को बनाया खास, ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक ने...

पुत्र के जन्मदिन को बनाया खास, ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक ने रक्तदान कर पेश की अनूठी मिसाल

केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक ने गुरुवार को रक्तदान कर बेटे के जन्मदिन को यादगार बना दिया। डॉ. पारीक ने बताया कि लोगों मे रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां व्याप्त है। इन भ्रांतियों को समाप्त करने के लिए चिकित्सा अधिकारी आगे आकर रक्तदान करें तो लोगों को भी प्रेरित किया जा सकता है।

रक्तदान से दूर होगी रक्त की कमी पारीक ने बताया कि चिकित्सा स्टाफ द्वारा रक्तदान करने से असहाय व जरूरतमन्द को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने गुरुवार को पुत्र आरतुर पारीक के जन्म दिन पर रक्तदान किया तथा पीड़ितों की मदद करने का संकल्प जताया।

RELATED ARTICLES