Tuesday, January 20, 2026
Homeशासन प्रशासनपुलिस अधीक्षक ने नवीन चौकी का किया उद्घाटन, कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने...

पुलिस अधीक्षक ने नवीन चौकी का किया उद्घाटन, कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने में मिलेगी मदद

केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। ग्रामीण इलाकों तक पुलिस की पहुंच बनाने के लिए पुलिस थाना एवं पुलिस चौकी खोलने का कार्य किया जा रहा है। वे शुक्रवार को मोर थाना क्षेत्र के उणियारा खुर्द में पुराने पंचायत भवन में शुरु की गई नवीन चौकी का उद्घाटन करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नवीन पुलिस चौकी खुलने से ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। किसी भी तरह की शिकायत के लिए उन्हें लम्बी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। पुलिस की मूवमेंट होने से इलाके के अपराधियों में भय रहेगा। इससे अपराधों पर रोकथाम लगाने में आसानी रहेगी।

ग्रामीणों ने किया स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत ने कहा कि शिकायतकर्ता यहां पहुंच कर आसानी से अपनी शिकायत का निदान करा सकेंगे। शुरुआत में बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों एवं अतिथियों का तिलक, माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया। इस मौके पर मोर थाना प्रभारी रतन सिंह तंवर, पूर्व प्रधान गोपाल सिंह, रणवीर सिंह, वार्ड पंच रामधन माली, उप सरपंच शैतान नायक, सत्यनारायण शर्मा, प्रहलाद माली सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES