Friday, August 15, 2025
Homeशासन प्रशासननियुक्ति आदेश पाकर खिले नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे, किया खुशी का इजहार

नियुक्ति आदेश पाकर खिले नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे, किया खुशी का इजहार

केकड़ी, 29 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचायत समिति केकड़ी की प्रशासन एवं स्थापना समिति की विशेष बैठक शुक्रवार को प्रधान होनहार सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विकास अधिकारी राजीव वल्लभ मिश्रा ने बताया कि बैठक में प्राथमिक विद्यालय में तृतीय श्रेणी अध्यापक (लेवल प्रथम) में नियुक्ति के पात्र कुल 15 चयनित अभ्यर्थियों एवं तृतीय श्रेणी अध्यापक (लेवल द्वीतीय) में नियुक्ति के पात्र कुल 7 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। इस दौरान उपस्थित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश प्रदान किए गए। बैठक में स्थायी समिति के सदस्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES