केकड़ी, 02 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस इन दिनों सख्ती बरत रही है। जिला स्पेशल टीम ने दो अलग—अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
केकड़ी: सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में मादक पदार्थ बेचने का आरोपी।
केकड़ी सदर थाना पुलिस जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम एवं सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने खवास बस स्टैण्ड पर संदेह के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके थैले में पार्सलनुमा पैकेट में 2 किलो 30 ग्राम अवैध गांजा मिला। परमिट व लाइसेंस के बारे में पूछा तो आरोपी ने अनभिज्ञता जताई। नाम पूछने पर उसने अपना नाम फूलचन्द दर्जी पुत्र गजानन्द दर्जी बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में मादक पदार्थ बेचने का आरोपी।
केकड़ी सिटी थाना पुलिस इसी प्रकार जिला स्पेशल टीम व सिटी थानाधिकारी प्रदीप कुमार बघेरा रोड पर संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे थे। इसी दौरान एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को दबोच लिया तथा तलशी ली। तलाशी में युवक के पास प्लास्टिक की थैली में 120 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। परमिट व लाइसेंस के बारे में पूछा तो आरोपी ने अनभिज्ञता जताई। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रमेश कुमार साहू पुत्र रामबक्स तेली निवासी बघेरा बताया बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के प्रभारी रामसिंह, कांस्टेबल नवल सिंह, केदार, राजकिरण, पंकज व लालाराम आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई है।