केकड़ी, 04 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते गुरुवार को केकड़ी शहर के अनेक इलाकों में विद्युत आपूर्ति चार घण्टे बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता धनराज मीणा ने बताया कि गुरुवार को 11 केवी बघेरा रोड फीडर पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। जिसके चलते केकड़ी शहरी क्षेत्र में विनायक नगर, विकास नगर, बालाजी नगर, आजाद नगर, मदीना मस्जिद चौक, शबनम कॉलोनी, उत्तम नगर, कबूतरखाना व गुजरवाड़ा तथा बघेरा, कणौज, देवलियाखुर्द, कुमावतों का नयागांव, बघेरा माइंस क्षेत्र, पारा, मीणों का नयागांव, उन्दरी, शिवनगर व फारकिया गांव की विद्युत सप्लाई सुबह 7 से 11 बजे तक बंद रहेगी।
