केकड़ी, 07 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे इंटरनेशनल अकादमी केकड़ी के तत्वावधान में चल रही 67वीं जिला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र/छात्रा राइफल शूटिंग व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गई। समापन समारोह में गोपाल लाल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्थान निदेशक चन्द्रप्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरूद्ध दुबे आदि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रतिभा दुबे, प्रधानाचार्य ब्रहानंद शर्मा, ब्रजराज शर्मा, सत्यनारायण जोशी, राधेश्याम अहीर, मनोज वर्मा, बलवंत जांगिड़ सहित अन्य मौजूद रहे।
राइफल शूटिंग 17 वर्ष छात्रा वर्ग में एमएलडी अकादमी की जोया जिबरान खा ने प्रथम, देवनारायण आवासीय विद्यालय की अंजू गुर्जर ने द्वितीय, एमएलडी अकादमी की रानू सैनी ने तृतीय एवं एमएलडी अकादमी की गुलनाज खान ने चतुर्थ, छात्र वर्ग में एमएलडी अकादमी के अक्षित प्रताप सिंह ने प्रथम, एमएलडी अकादमी के अभिषेक कुमार व आन अकादमी के राजवीर कुमावत ने ने द्वितीय एवं सुधासागर विद्यालय के कल्पेश माहेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राइफल शूटिंग 19 वर्ष छात्रा वर्ग में सेंट्रल एकेडमी की नेहल जैन ने प्रथम, बालिका विद्यालय की गरिमा कंवर राठौड़ ने द्वितीय, एमएलडी अकादमी की नगीना योगी ने तृतीय एवं एमएलडी अकादमी की पलक भोथा ने चतुर्थ तथा छात्र वर्ग में एमएलडी अकादमी के नवनीत सिंह राजावत ने प्रथम, राजकीय विद्यालय के अभिषेक गुर्जर ने द्वितीय, एमएलडी अकादमी के आशीष गुर्जर ने तृतीय एवं एमएलडी अकादमी के आयुष छीपा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
पिस्टल शूटिंग 17 वर्ष छात्रा वर्ग में एमएलडी बालिका विद्यालय की प्रतिमा आचार्य ने प्रथम, एमएलडी उच्च माध्यमिक विद्यालय की चैना धाकड़ ने द्वितीय, बालिका विद्यालय की नंदनी ग्वाला ने तृतीय एवं एमएलडी उच्च माध्यमिक विद्यालय की निकिता चांवला ने चतुर्थ, छात्र वर्ग में एमएलडी उच्च माध्यमिक विद्यालय के हर्षित जांगिड़, सुधासागर विद्यालय के युगादित्य सिंह राठौड़ ने द्वितीय, एमएलडी उच्च माध्यमिक विद्यालय के चंद्रपाल धाकड़ ने तृतीय एवं एमएलडी उच्च माध्यमिक विद्यालय के पवन शर्मा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
पिस्टल शूटिंग 19 वर्ष छात्रा वर्ग में एमएलडी बालिका विद्यालय की अनिता जाट ने प्रथम, एमएलडी बालिका विद्यालय की मीनाक्षी नायक ने द्वीतिय, एमएलडी उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रगति जोशी ने तृतीय एवं एमएलडी उच्च माध्यमिक अकादमी की कुमकुम पाराशर ने चतुर्थ तथा छात्र वर्ग में एमएलडी उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिव प्रकाश जाट ने प्रथम, एमएलडी उच्च माध्यमिक विद्यालय के मनीष राव ने द्वितीय, एमएलडी उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिवराज गुर्जर ने तृतीय एवं एमएलडी उच्च माध्यमिक विद्यालय के नरेन्द्र गुर्जर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
राइफल शूटिंग व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेताओं को किया पुरस्कृत
