Friday, August 15, 2025
Homeशासन प्रशासनआचार संहिता लागू होने के साथ ही हरकत में आया प्रशासन, तत्काल...

आचार संहिता लागू होने के साथ ही हरकत में आया प्रशासन, तत्काल हटवाए कलेक्ट्रेट में लगे होर्डिंग बैनर

केकड़ी, 09 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव 2023 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरकारी योजनाओं के क्षेत्र में लगे प्रचार संबंधी होर्डिंग, फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर आदि हटाने जाने है। सरकारी कार्यालयों के लिए 24 घण्टे, सार्वजनिक स्थानों के लिए 48 घण्टे एवं निजी सम्पति के लिए 72 घण्टे का समय निर्धारित किया गया है। यह कार्य सम्पन्न होते ही निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
केकड़ी: होर्डिंग हटाते पालिकाकर्मी।

वेबसाइट से भी हटेगी प्रचार सामग्री शर्मा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में जिला प्रशासन की वेबसाइट्स पर लगे जनप्रतिनिधियों के चित्रों और प्रचार सामग्री को भी हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की अनुपाला में जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में लगे सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार संबंधी होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर आदि हटवा दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES