केकड़ी, 10 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67वीं जिला स्तरीय राइफल शूटिंग व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर केकड़ी के सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल के दो छात्रों का राज्य स्तर पर चयन किया गया है। प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने बताया कि एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी केकड़ी में आयोजित सत्रह वर्ष आयु वर्ग की जिला स्तरीय दस मीटर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कल्पेश माहेश्वरी पुत्र दिनेश कुमार चौधरी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार दस मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में युगादित्य सिंह राठौड़ पुत्र होनहार सिंह राठौड़ ने जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में केकड़ी जिले का करेंगे प्रतिनिधित्व प्रदर्शन के आधार पर इन दोनों छात्रों का राज्य स्तर पर चयन किया गया। ये अब नागौर जिले के रॉयल सैनिक उच्च माध्यमिक विद्यालय परबतसर में 14 से 19 अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। संस्था के अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन, उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद शर्मा एवं समन्वयक श्रीनारायण शर्मा ने दोनों छात्रों को बधाई दी और राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
