Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिभागवत कथा में सुनाया श्रीकृष्ण—रूक्मणी विवाह प्रसंग, श्रद्धालुओं ने की पुष्पवर्षा, महिलाओं...

भागवत कथा में सुनाया श्रीकृष्ण—रूक्मणी विवाह प्रसंग, श्रद्धालुओं ने की पुष्पवर्षा, महिलाओं ने गाए मंगल गीत

केकड़ी, 10 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री रामद्वारा सेवा सत्संग समिति के तत्वावधान में यहां कादेड़ा रोड स्थित पटेल मैरिज गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव में मंगलवार को कथावाचक एवं अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के संत कीमतराम महाराज ने श्रीकृष्ण—रूक्मणी विवाह एवं महारासलीला के प्रसंग सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा की एवं महिलाओं ने मंगल गीत गाए। आकर्षक वेशभूषा में श्रीकृष्ण व रुक्मिणी विवाह की झांकी प्रस्तुत कर विवाह संस्कार की रस्मों को पूरा किया गया। कथा के दौरान भजन गायकों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। व्यास पीठ की ओर से निरंजन मोदी एवं सविता मोदी का सम्मान किया गया। इस मौके पर अनेक महिला—पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES