Wednesday, March 12, 2025
Homeशासन प्रशासनवोट के लिए समय जरूर निकालें, इस जिम्मेदारी को कभी ना टालें...

वोट के लिए समय जरूर निकालें, इस जिम्मेदारी को कभी ना टालें…

केकड़ी, 16 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा चुनावों के दौरान अधिकाधिक मतदान कराने को लेकर सोमवार को नगर परिषद के सफाई मित्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व आयुक्त बसंत कुमार सैनी ने किया। रैली नगर परिषद से रवाना हुई। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस नगर परिषद पहुंच कर सम्पन्न् हुई। सफाई मित्रों को मतदान का संकल्प दिलाते हुए सैनी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इसको मजबूती प्रदान करना देश के सभी नागरिकों का प्रमुख कर्तव्य है।

निष्पक्ष तरीके से हो मतदान सैनी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिना भय व निष्पक्ष तरीके से मतदान कर प्रत्येक नागरिक को अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने में अपना सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर सहायक लेखाधिकारी द्वितीय भागचन्द बैरवा, स्वीप प्रभारी मोहित कुमार बैरवा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, स्वास्थ्य निरीक्षक कलजीत सिंह, जमादार नरेश नकवाल व महेन्द्र परिहार, निर्वाचन कार्यालय के जयकांत शर्मा, सुरेश पाण्डे, गजेन्द्र सिंह व जैन एवं मीडिया प्रकोष्ठ के अरूण साहू मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES