केकड़ी, 26 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत मोर थाना इलाके के ग्राम फालोलाव में बीती रात अज्ञात कारणों से बाड़े में आग लग गई। घटना में बाड़े में रखा लगभग 50 ट्रॉली चारा जलकर खाक हो गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5—6 लाख रुपए बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फालोलाव निवासी तीन भाईयों सीताराम धाकड़, राधेश्याम धाकड़ एवं रामराम धाकड़ के बाड़े में रात्रि को लगभग 01.30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से वहां रखा चारा धधक उठा। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
मौके पर पहुंची मोर थाना पुलिस सूचना मिलने पर मोर थानाधिकारी रतन सिंह तंवर मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए मालपुरा व टोडारायसिंह की दमकलों को मौके पर बुलवाया। सूचना पर मौके पर पहुंची दोनों दमकलों ने ग्रामीणों की मदद एवं पानी के टैंकरों व वैकल्पिक साधनों की सहायता से बमुश्किल आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
आग की भेंट चढ़ा पशुधन का निवाला, 50 ट्रॉली चारा जलकर हुआ राख, किसानों की उम्मीदें हुई खाक
