केकड़ी, 26 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना पुलिस ने फसल कटाई कर रहे युवकों पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी पिता—पुत्र को गिरफ्तार किया है। टोडारायसिंह थानाधिकारी रोडूराम ने बताया कि गत 3 अक्टूबर को रामस्वरूप माली निवासी ओझापुरा तहसील टोडारायसिंह जिला केकड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका छोटा भाई बालू व भतीजा दिनेश बाजरे की फसल काट रहा था। इस दौरान देवा, बाबू, प्रेम, कालू, दीपक, गुड्डी व कमलेशी जाति माली निवासी ओझापुरा ने लाठी, सरियों व फरसी से बालू के सिर पर हमला किया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। भतीजे दिनेश ने बीचबचाव किया लेकिन आरोपियों ने उसके सिर पर भी घातक हथियार से वार किया। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने बीचबचाव किया व दोनों को घायल अवस्था में टोडारायसिंह अस्पताल पहुंचाया।
टोंक रेफर किया प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को टोंक रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में गठित टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु किए। व्यापक अनुसंधान के बाद पुलिस ने रामदेव पुत्र नारायण जाति माली उम्र 60 वर्ष एवं प्रेमचन्द पुत्र रामदेव जाति माली उम्र 39 वर्ष निवासी ओझापुरा थाना टोडारायसिंह जिला केकड़ी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में एएसआई महावीर प्रसाद, कांस्टेबल धर्मराज, राजेन्द्र व रामू ने सराहनीय भूमिका निभाई है।
