केकड़ी, 27 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खनन विभाग की टीम ने अवैध परिवहन के मामले में चिनाई पत्थर से भरे ट्रैक्टर को पकड़ कर सिटी थाना पुलिस के सुपुर्द किया है। अधीक्षण खनिज अभियंता पीआर आमेटा के निर्देशन एवं सहायक खनिज अभियंता पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग के दौरान चिनाई पत्थर से भरे ट्रैक्टर को पकड़ कर ट्रैक्टर चालक शाहरूख पठान निवासी केकड़ी पर जुर्माना अधिरोपित किया है। टीम में माइंस फोरमैन शिवॉन ब्रिटो, सुरेन्द्र राव समेत अन्य जाब्ता शामिल है।
चिनाई पत्थर से भरा ट्रैक्टर पकड़ा, खनन विभाग ने लगाया जुर्माना
