Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजमासूम के सिर से हटा पिता का साया, सड़क हादसे में घायल...

मासूम के सिर से हटा पिता का साया, सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत

केकड़ी, 27 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बुधवार रात्रि को जयपुर मार्ग पर नायकी के समीप हुए सड़क हादसे में घायल युवक की अजमेर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम शनिवार सुबह होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जूनियां निवासी बाबूलाल माली (30) पुत्र रामनारायण माली बुधवार रात्रि को बाइक पर केकड़ी से जूनियां जा रहा था। नायकी के समीप हुए सड़क हादसे में बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

केकड़ी: मृतक बाबूलाल माली (फाइल फोटो)

अजमेर किया रेफर जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को बाबूलाल ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सिटी थाना पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया जाएगा। बताया जाता है कि मृतक बाबूलाल केकड़ी में मेडिकल स्टोर पर काम करता था। बाबूलाल के पांच साल का एक पुत्र है, जो बाबूलाल की मौत के बाद अनाथ हो गया।

RELATED ARTICLES