केकड़ी, 28 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एएसआई राकेश ने बताया कि राजू उर्फ राजेश यादव पुत्र बनवारी लाल यादव निवासी गोवर्धनपुरा कोटपुतली के खिलाफ न्यायालय ने मारपीट के मामले में स्थायी वारंट जारी कर रखा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
