Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजचुनाव से पहले पुलिस अलर्ट, पकड़े अवैध देशी शराब के पव्वे, दो...

चुनाव से पहले पुलिस अलर्ट, पकड़े अवैध देशी शराब के पव्वे, दो गिरफ्तार

केकड़ी, 30 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब रखने के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर अलग अलग स्थानों पर जांच पड़ताल शुरु की।

दो जगह की कार्रवाई अभियान के दौरान पुलिस ने देवखेड़ा खवास में देवखेड़ा निवासी गोकुल भील के कब्जे से 96 पव्वे अवैध देशी शराब एवं सरसड़ी में अजगरा निवासी राजू बैरवा के कब्जे से 96 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस टीम में थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, हैड कान्स्टेबल लादूलाल, कांस्टेबल हितेश खोड़ा, रंगलाल, लालाराम व उदयशंकर शामिल है।

RELATED ARTICLES