Tuesday, January 20, 2026
Homeशासन प्रशासनहस्ताक्षर अभियान में निभाई भागीदारी, मतदान का किया संकल्प

हस्ताक्षर अभियान में निभाई भागीदारी, मतदान का किया संकल्प

केकड़ी, 01 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान की शुरूआत रिटर्निंग अधिकारी विकास पंचोली ने हस्ताक्षर कर की। इस मौके पर सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी विकास मोहन भाटी, सावर उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, नगर परिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी आदि ने भी हस्ताक्षर कर मतदाताओं को मतदान करने की अपील की।

ये भी बने सहभागी इसी के साथ उपखण्ड कार्यालय व निर्वाचन शाखा के सभी कार्मिकों, चुनाव कार्य मे लगे विभिन्न विभागों के कार्मिकों एवं पुलिस विभाग के जवानों ने भी हस्ताक्षर कर मतदान करने की शपथ ली। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने अधिवक्ताओं के साथ हस्ताक्षर कर मतदान का संकल्प लिया। अभियान में स्वीप के जयकांत शर्मा, गजेन्द्र प्रताप सिंह, अरुण साहू आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES