केकड़ी, 03 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने शुक्रवार को समर्थको की भारी भीड़ के साथ नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। उन्होंने समर्थकों की मौजूदगी में निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को नामांकन का एक सेट सौंपा। इस मौके पर एडवोकेट एस.एन. हावा, भाजपा नेता कृष्णानन्द तिवाड़ी समेत भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
केकड़ी: नामांकन से पहले देव दर्शन व संत दर्शन करते भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम।
देवदर्शन से की दिन की शुरुआत नामांकन दाखिल करने से पहले गौतम ने पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर, बघेरा रोड स्थित शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर, अजमेर रोड स्थित पंचमुखी बालाजी सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की तथा देवगांव गेट स्थित चैत्यालय में विराजित दिगम्बर जैन मुनि सुश्रुत सागर महाराज सहित अन्य संत—महात्माओं के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
केकड़ी: नामांकन सभा में केन्द्रीय मंत्री शेखावत एवं भाजपा प्रत्याशी गौतम का 51 किलो की माला पहना कर स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता।
आमसभा में गरजे केन्द्रीय मंत्री शेखावत नामांकन अवसर पर पटेल मैदान में विशाल सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार की नाकामियों को गिनाया तथा केन्द्र की मोदी सरकार का गुणगान किया। सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा एवं उनके पुत्र सागर शर्मा पर भी जमकर पर प्रहार किए।
केकड़ी: भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा में मंचासीन अतिथि।
विश्वास पर खरा उतरने का करेंगे प्रयास सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा को विजयी बनाना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें टिकट देकर जो विश्वास जताया है। वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्हें टिकट मिलने से कार्यकर्ता के भरोसे की जीत हुई है। गौतम ने कहा कि केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की बदौलत पार्टी इस बार कामयाबी की नई इबारत लिखेगी। सभा का संचालन रामबाबू सागरिया, कन्हैयालाल जेतवाल, महावीर साहू एवं ज्ञानेश्वर व्यास ने किया।
केकड़ी: भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम की नामांकन रैली में उमड़ी भीड़।
रैली में उमड़ा जन सैलाब नामांकन सभा के बाद विशाल रैली निकाली गई। रैली में कार्यकर्ता एवं समर्थक नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। रैली पटेल मैदान से रवाना होकर तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, पाल टाकीज रोड, ब्यावर रोड चौराहा, बस स्टैण्ड होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंची। रैली के दौरान शहरवासियों ने अनेक स्थानों पर गौतम का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया।
केकड़ी: भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा में मौजूद भीड़।
ये रहे मौजूद इस मौके पर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र विनायका, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत व रिंकूकंवर राठौड़, भाजपा नेता वीरभद्र सिंह, गोविन्द जैन, मिथिलेश गौतम, विजय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक गोपाल धोबी, अजमेर सीसीबी अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी, जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर, पूर्व प्रधान किशनलाल बैरवा, सराना सरपंच नीलू दूनीवाल, शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी समेत भाजपा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।