केकड़ी, 04 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को मण्डा, तितरिया, आमली, तसवारिया, उम्मेदपुरा, रूपनिवास, मानखण्ड, सूरीमाता, गंगानिवास, चौसला कॉलोनी (मेवदाकलां) व देवलिया खुर्द आदि गांवों का दौरा किया तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने डॉ. रघु शर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया।
रविवार को इन गांवों में रहेगा जनसम्पर्क कार्यक्रम युवा कांग्रेस नेता धनेश जैन ने बताया कि रविवार को डॉ. रघु शर्मा उगाई, निमोद, छोटा शाहपुरा, बीरवाड़ा, भराई, देवपुरा, फारकिया, रणजीतपुरा, सवाईपुरा व प्रान्हेड़ा आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे।
