केकड़ी, 05 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत मोर थाना पुलिस ने अवैध खनन एवं चेजा पत्थर व गिट्टी का परिवहन करने के मामले में कुल पांच डम्पर जब्त किए है। पुलिस की सूचना पर खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जुर्माना अधिरोपित करने की कार्रवाई की। थानाधिकारी रतन सिंह तंवर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में इन दिनों अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
केकड़ी: मोर थाना पुलिस द्वारा जब्त किए गए डम्पर।
कार्रवाई से मचा हडकंप अभियान के दौरान पुलिस टीम ने बरसाती नाले से अवैध खनन के लिए खड़े 3 डम्पर जब्त किए। इनमे से एक में मिट्टी भरी हुई थी तथा दो डम्पर खाली थे। सूचना पर खनन विभाग के देवेन्द्र चौधरी मय टीम मौके पर पहुंचे तथा जुर्माना आदि लगाने की कार्यवाही की। इसी प्रकार टीम ने अवैध चेजा पत्थर का परिवहन करने पर एक डम्पर एवं अवैध गिट्टी (रोडी) का परिवहन करने पर एक डम्पर जब्त कर लिया। पुलिस ने पांचों डम्पर को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रतन सिंह तंवर, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र, चालक दुर्गालाल एवं कांस्टेबल खुशीराम आदि शामिल है।
