Saturday, March 15, 2025
Homeशिक्षाविचित्र वेशभूषा पहन इठलाए नौनिहाल, बाल मेले में विविध व्यंजनों के लगाए...

विचित्र वेशभूषा पहन इठलाए नौनिहाल, बाल मेले में विविध व्यंजनों के लगाए चटखारे

केकड़ी, 06 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बी.एन.पी.ग्लोबल एजुकेशन एकेडमी में सोमवार को चिल्ड्रंस डे एवं फैंसी ड्रेस कंपीटिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। डायरेक्टर तारादेवी पाण्डे ने जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से कक्षा आठ तक के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू, राम, सीता, लक्ष्मण, शबरी, शिव पार्वती, कृष्ण राधा, सुदामा, नरेंद्र मोदी, मॉडर्न गर्ल, पायलेट, मारवाड़ी औरत, डॉक्टर, एडवोकेट, पुलिस, फौजी, परी इत्यादि वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी।

व्यंजन की लगाई स्टॉल्स बच्चों ने मैगी, पास्ता, पानी पतासे, भेलपुरी, सैंडविच, दही पपड़ी, फ्रेंच फ्राइज सहित अलग-अलग फूड आइटम के स्टॉल्स लगाकर बिजनेस स्किल का उदाहरण दिया। वक्ताओं ने जवाहरलाल नेहरू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। विचित्र वेशभूषा में कृष्ण बने रुद्राक्ष धोबी, राम बने हरिओम दाधीच, राधा बनी वंशिका सैनी व शिव अवतार बने दिलखुश धोबी ने कक्षा अनुसार प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजन में प्रधानाचार्या अरुणा शर्मा, इंचार्ज अंकित पांडे, अध्यापक रितु सेन, नरेश पारीक, कल्पना विजय, रिंकू जैन, पूनम राठौड़, माया जैन, पिंकी सैनी, लक्ष्मी साहू, बंटी सेन आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES