केकड़ी, 10 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दीपावली पर्व पर केकड़ी क्रय-विक्रय सहकारी समिति बिना लाभ- बिना हानि के आधार पर सस्ती दर पर मिठाई उपलब्ध करवा रही है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी निरूपम पाण्डेय ने बताया कि सहकारिता की भावना के अनुसार समिति ने सस्ती दर पर काजू कतली उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। यह मिठाई कोर्ट परिसर के सामने स्थित समिति के कार्यालय में शुक्रवार से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।
