Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजहादसे में विद्युत संविदाकर्मी की मौत, ​मृत्यु के वास्तविक कारणों की पड़ताल...

हादसे में विद्युत संविदाकर्मी की मौत, ​मृत्यु के वास्तविक कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस

केकड़ी, 15 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सदर थाना इलाके के कादेड़ा कस्बे में बुधवार सुबह हादसे में विद्युत संविदाकर्मी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा मय पुलिस जाब्ता राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कादेड़ा निवासी जगदीश माली (48) पुत्र नारायण माली विद्युत विभाग में संविदा पर कार्य करता है। बुधवार सुबह सदर बाजार स्थित ट्रांस्फार्मर में बिल्ली ​फंस गई। जिसे निकालने के लिए जगदीश ट्रांस्फार्मर पर काम कर रहा था।

मृतक जगदीश माली (फाइल फोटो)

नीचे गिरने से सिर में आई गंभीर चोट ट्रांस्फार्मर पर काम करते समय जगदीश अचानक नीचे गिर ​गया। नीचे गिरने से जगदीश के सिर में गंभीर चोटें आई। वहां मौजूद लोगों ने उसे कादेड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे केकड़ी रेफर कर दिया गया। परिजनों ने जगदीश को एम्बुलेंस 108 की सहायता से केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शुरु की जांच सूचना पर सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल की। विद्युत संविदाकर्मी जगदीश काम करते समय करंट की चपेट में आने के कारण नीचे गिरा अथवा काम करते समय असंतुलित होकर नीचे गिरा, इस बारे में फिलहाल स्थित स्पष्ट नहीं है। मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। वहीं जगदीश की मौत का पता चलते ही परिजन का रो—रोकर बुरा हाल हो गया।

RELATED ARTICLES