Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजरोडवेज बस की चपेट में आने से राह चलते युवक की मौत,...

रोडवेज बस की चपेट में आने से राह चलते युवक की मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

केकड़ी, 22 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती खवास में रोडवेज बस की चपेट में आने से राह चलते युवक की मौत हो गई। घटना का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार खवास निवासी भागचंद साहू (42) पुत्र कान्हाराम किसी कार्य से पैदल सड़क पर जा रहा था।
केकड़ी: समीपवर्ती खवास में हादसे के बाद मौके पर जमा ग्रामीणों की भीड़।

मौके पर हुई दर्दनाक मौत इसी दौरान केकड़ी से भीलवाड़ा जा रही रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक बस चला कर भागचंद को अपनी चपेट में ले लिया। शरीर पर टायर फिरने से भागचंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस के आने से पहले शव उठाने से इनकार कर दिया।

मौके पर पहुंची केकड़ी सदर थाना पुलिस सूचना पर केकड़ी सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल लादूराम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। जहां पंचनामा, पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। घटना का पता चलने पर सरपंच पति धर्मीचंद न्याती भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

RELATED ARTICLES