Wednesday, March 12, 2025
HomeUncategorizedअधिकाधिक मतदान के लिए रणनीति बनाकर सौंपी जिम्मेदारी, भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं...

अधिकाधिक मतदान के लिए रणनीति बनाकर सौंपी जिम्मेदारी, भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कसी कमर

केकड़ी: कांग्रेस कार्यालय में चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देते कार्यकर्ता।

केकड़ी, 24 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने के साथ ही दोनों दलों के चुनाव कार्यालयों में शुक्रवार को मतदान को लेकर रणनीतियां बना कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। भाजपा व कांग्रेस ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व अपने पक्ष में मतदान करवाने की रूपरेखा तैयार की। चुनाव के एक दिन पहले दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने कमर कसते हुए अधिकाधिक मतदान करवाने की रणनीति पर काम किया। केकड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा व भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम के बीच सीधा मुकाबला है।
केकड़ी: भाजपा कार्यालय में चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देते कार्यकर्ता।

जुटे रहे कार्यकर्ता इस दौरान भाजपा व कांग्रेस कार्यालय में मेले जैसा माहौल नजर आया। समर्थकों ने बूथों पर पर्चियां, मतदाता सूची, बूथ लगाने व एजेन्ट आदि की व्यवस्था की। इस दौरान कार्यकर्ता वोटर लिस्ट, मतदान पर्ची सहित अन्य सामग्री एकत्रित करने तथा निश्चित समय से पहले मतदान करवाने की तैयारी में लगे रहे। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली व आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES