केकड़ी, 30 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद, एचडीएफसी बैंक एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के संयुक्त तत्वावधान में 5 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि बुधवार को अजमेरी गेट स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथिक में रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। शिविर में भारत विकास परिषद् के साथ एचडीएफसी बैंक एवं होम्योपैथिक कॉलेज संस्थान केकड़ी का सहयोग रहेगा।
पुराने अस्पताल भवन में होगा आयोजन शिविर का आयोजन अजमेरी गेट के पास पुराने अस्पताल परिसर में चल रहे होम्योपैथिक कॉलेज में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, सचिव दिनेश वैष्णव, कैलाश जैन, नंद लाल गर्ग, महावीर राठी, होम्योपैथी कॉलेज के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर शाह, राजेश शर्मा एवं कॉलेज यूनिवर्सिटी के स्टाफ, विद्यार्थी, व एचडीएफसी बैंक के ब्रांच ऑपरेशन हेड मनोज जैन, देवराज गुर्जर मौजूद थे।
