Friday, August 15, 2025
Homeराजनीतिमतगणना का काउंटडाउन शुरू, 3 दिसम्बर को खत्म होगा इंतजार... किसकी बनेगी...

मतगणना का काउंटडाउन शुरू, 3 दिसम्बर को खत्म होगा इंतजार… किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सरदार…

केकड़ी, 01 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से राजकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज, नसीराबाद रोड माखुपुरा, अजमेर में की जाएगी। राजस्थान में किस पार्टी को बहुमत मिलेगा, केकड़ी का सरदार कौन बनेगा.. मतगणना के साथ ही ऐसे सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा। इसी के साथ ईवीएम मशीनों में बंद प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला भी हो जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि मतदान सम्पन्न होने के बाद समस्त ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन को निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार निर्धारित सुरक्षा व्यवस्था में पॉलोटेक्निक कॉलेज के स्ट्रोंग रूम में सील किया गया है।
कुल 21 टेबल पर 20 राऊण्ड में होगी मतगणना निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के 267 मतदान केन्द्रों की ईवीएम का स्ट्रोंग रूम पॉलोटेक्निक महाविद्यालय के मैन ब्लॉक ग्राउण्ड फ्लोर के एम-2, एम-5 एवं एम-10 में बनाया गया है। यहां ईवीएम पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएम का मतगणना कक्ष एम-21 निर्धारित किया गया है। इसमें रिटर्निंग अधिकारी की एक, ईवीएम की 5 तथा पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएमएस की 5 टेबलों सहित कुल 11 टेबलें होंगी। इसी विधानसभा क्षेत्र के लिए कक्ष क्रमांक एम-25 में भी ईवीएम की गणना होगी। इस कक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी की एक तथा ईवीएम की 9 टेबलों सहित कुल 10 टेबलें लगेगी। कक्ष एम-21 में 20 तथा एम-25 में 19 राऊण्ड में मतगणना होगी।

आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर भी देखा जा सकेगा परिणाम एसडीएम विकास पंचोली ने बताया कि मतगणना के राउन्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे। सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारम्भ होगी। 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप वीएचए पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceorajasthan.nic. पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES